Live India24x7

सीईओ श्रीमती झानिया ने निर्माण कार्यो को 30 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए

महिला एवं बाल विकास विभाग अन्तर्गत स्वीकृत आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण कार्यों की समीक्षा सम्पन्न

धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार, 13 जून 2024/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचयत धार सविता झाणिया द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग अन्तर्गत स्वीकृत आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में सीईओ श्रीमती झानिया द्वारा ग्राम पंचायतवार सचिवों से वन टू वन निर्माण कार्यों के बारे में पूछा गया और निर्माण कार्यो को 30 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये । उपस्थित सचिवों द्वारा अपनी-अपनी ग्राम पंचायत में स्वीकृत आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण की अद्यतन स्थिति के बारे में अवगत कराया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा अप्राम्भ तथा निर्माण कार्य बंद वाले पंचायत सचिवों को चेतावनी दी गई कि 15 दिवस में प्रगति होना चाहिए अन्यथा संबंधित सचिव  कार्यवाही के लिए तैयार रहे।

बैठक में कुछ पंचायत सचिवों द्वारा अवगत कराया गया कि प्रथम किश्त के बाद कोई किश्त  जारी नहीं की गई है, जबकि कार्य ज्यादा किया जा चुका है । सीईओ द्वारा आश्वस्त किया गया कि रूकी हुई राशि शीघ्र जारी कर दी जावेगी, लेकिन कार्य समय सीमा में करवाने के निर्देश दिये हैं । उन्हांेन्ै जिला कार्यक्रम अधिकारी को इस बैठक की स्थिति तथा आगामी होने वाली बैठक में निर्माण कार्य की प्रगति प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। साथ ही क्षेत्रीय अमले के माध्यम से सतत् निगरानी के निर्देश भी दिये गये । जहां पर भूमि विवाद हो वहां पर हितग्राही की सुविधा से स्थल चयन कर निर्माण कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश भी दिये गये ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज