Live India24x7

Crime News: बदमाशों ने शराब दुकान में घुसकर की तोड़फोड़, कर्मचारी पर किया तलवार से हमला, CCTV में कैद

कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। एक बार फिर शहर से ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसमें तीन बदमाशों ने शराब दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। वहीं एक कर्मचारी को तलवार मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
घटना रांझी थाना के बड़ा पत्थर इलाके की है। देर रात 3 बदमाशों ने तलवार लेकर एक शराब दुकान में जमकर तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं, बदमाशों ने वहां के कर्मचारी को तलवार मार कर उसे गंभीर रूप से घायल भी कर दिया है। फिर घटना स्थल से फरार हो गए। वहीं शराब दूकान के बाद डुमना एयरपोर्ट आने-जाने वाले राहगीरों से भी बदमाशों ने विवाद किया।
जानकारी के अनुसार, बदमाश शराब और पैसों की मांग कर रहे थे। जब कर्मचारी ने इंकार किया तो बदमाशों ने शराब दूकान के बाहर खड़ी गाड़ियों पर तलवार चला कर कर्मचारी पर हमला किया। घटना के बाद घायल कर्मचारी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
घटना में घायल हुए अखिलेश गुप्ता ने रांची थाना पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। जिसपर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते मामले की जांच में जुट गई। इधर घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसके आधार पर बदमाशों की तलाशी की जा रही है।
liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज