जिम्मेदारो की मौन सहमति बनी कारण!
सूत्रों की माने तो थाना रंग नाथ आने वाले स्पा सेंटर कि संख्या मौजूदा वक़्त मे 9 से 10 हो गई है जहाँ बाहरी शहरो से युवतियाँ लाकर इन सेंटरो मे काम कराया जाता है कई के पास तो युवती का रजिस्ट्रेशन तक नहीं लेकिन सब चलता, “थाना अपना है “ये कहना स्पा सेंटर के मालिक है !ऐसा इसलिए भी क्यों कि यह थाना क्षेत्र अपराधीयों व अपराधी क घटना के लिए यह सॉफ्ट कार्नर माना जाता रहा है!इन सेंटरो मे युवाओं के सामने कुछ चंद रुपियो की लालच मे लड़किया परोसी जाती है,बात करे इन अवैध कृत पर लगाम लगाने कि तो इन स्पा सेंटरो के सामने रंग नाथ थाना बेबस और लाचार सा नज़र आता है इसी कड़ी मे महिला थाना प्रभारी कि नव नियुक्ति तो हो गई है लेकिन अब सवाल यह है कि देह व्यपार का अड्डा बन चुके इन स्पा सेंटरो पर कार्य वाही कि तो उक्त थाना महिला प्रभारी को पुलिस कप्तान अभिजीत रंजन के आदेश का इंतजार रहता है या फिर ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि स्पा सेंटरो की खबरे बार -बार अख़बार व सोशल मिडिया मे प्रकाशित होने के बावजूद कार्य वा ही नहीं हो रही है क्युकि इन पर कार्यवाही का पूरा बागडोर कटनी एस. पी. पर निर्धरित करता है उनकी इक्छा पर निर्भर करता है इन सभी अवैध देह व्यापार का केंद्र बन चुके स्पा सेंटर जिसका निशाना आज के युवा पीढ़ी बन रही है.पूर्व की कुछ छूट -पुट कार्य वाही से ये बात स्पष्ट की उक्त सेंटर अवैध कृत्य मे संलिप्त है.लाइम सिटी के नाम से चर्चित कटनी अब इन मुद्देा पर समाज सेवीयों की खामोशी इसकी छवि धूमिल करने मे आतुर है