Live India24x7

  धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा 

धार, 21 जून 2024/ आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन योजना के तहत  उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशन एवं  उप कमांडेंट रवि सिंह की देख रेख में 11 एनडीआरएफ वाराणसी, आरआरसी भोपाल की टीम द्वारा शुक्रवार को  शासकीय पीजी कॉलेज में क्षमता निर्माण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षु पटवारियों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया।

एनडीआरएफ के प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम द्वारा भूकम्प से बचाव, बांढ़ में बचाव के तरीके, बाढ़ की स्थिति में क्या करें और क्या न करें, सीपीआर, गले में फंसी बाहरी वस्तु के निकालने के तरीके, शारीरिक चोटों एवं सांप के काटने का अस्पताल पूर्व उपचार, तात्कालिक स्ट्रेचर बनाना, सड़क सुरक्षा, लिफ्टिंग और मूविंग के तरीके, इम्प्रोवाइज्ड फ्लोटिंग डिवाइस (राफ्ट) बनाना, जल संरक्षण तकनीकें, अग्निशामक यंत्र का उपयोग, गरजना/बिजली चमकना, दामिनी ऐप, मौसम ऐप, भूकंप ऐप, सचेत ऐप के इंस्टॉलेशन और उपयोग, वृक्षारोपण अभियान का महत्व, रेस्क्यू मोटर बोट के इंजन आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर उपस्थितजनों ने एनडीआरएफ के कार्यक्रम को बहुत प्रशंसनीय और शिक्षाप्रद बताया।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज