लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम एवं अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में थाना सरधुवा एवं थाना पहाड़ी में थाना समाधान दिवस के अवसर पर फरियादियों की शिकायतों को सुनकर निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा भूमि विवाद से सम्बन्धित प्रकरणों में पुलिस एवं राजस्व विभाग को संयुक्त रुप से मौके पर जाकर निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया ।
इस दौरान थाना सरधुवा में प्रभारी निरीक्षक सरधुवा आशुतोष तिवारी तथा थाना पहाड़ी में प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी रीता सिंह एवं राजस्व व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
![liveindia24x7](https://secure.gravatar.com/avatar/36ef169f45baf9d31de675d0efdce990?s=96&r=g&d=https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: liveindia24x7
![Voice Reader](https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)