Live India24x7

बिजली की समस्या को लेकर वार्ड वासियों ने दिया ज्ञापन

अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया

सतना दिनाँक 22/06/2024 को वार्ड नम्बर 01 उत्तरी पतेरी,बाबरा आश्रम एवम राम कृष्ण कालोनी के रहवासियों द्वारा मण्डल अभियन्ता (शहर) को तत्काल समस्या के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा गया,तथा समस्या के निराकरण न होने पर आन्दोलन की चेतावनी भी दी,वहां के निवासियों ने बताया कि आये दिन बिजली बंद रहती है ,बार -बार ट्रिपिंग होती है दो बूंद पानी गिरने या हवा चलने से 4-4 ,5-5 घण्टे बिजली बंद कर दी जाती है किसी प्रकार से सुनवाई नही होती है न ही कोई जिम्मेवार अधिकारी फोन ही नहीं उठाते है दिनाँक 20/06/24 को रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक बिजली बंद रही इसी तरह 21/06/24 को भी शाम 5 बजे से ट्रिपिंग शुरू हो गई थी और रात भर बिजली बन्द रही जिसके चलते बच्चे, बीमार बुजुर्गों का इस भीषण गर्मी में बुरा हाल हो रहा है यदि तत्काल इस समस्या का निराकरण नही किया गया तो बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ वार्ड वासी बृहद आन्दोलन छेड़ेंगे, कई वार्डवासियों द्वारा यह कहते भी सुना गया है कि ऐसा लगता है कि पुनः कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का शासन काल आ गया है भले सरकार भाजपा की हो परंतु कर शैली जिस तरीके से बिजली विभाग वाले कर रहे हैं तो दिग्विजय सिंह जी के शासनकाल से कम नहीं है

ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्यरूप से योगेश शर्मा भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं वार्ड अध्यक्ष,सुशील मिश्रा, नितिन त्रिपाठी,राजू सिंह,सुमित गुप्ता,हेमन्त मिश्रा,शारदा प्रसाद तिवारी,कपिल दहिया,सचिन त्रिपाठी,संदीप शर्मा दादू,गुड्डू गौतम,ओम प्रकाश चतुर्वेदी, बालेन्द्र मिश्रा, हुकुम चंद निरंजन,मनीष गुप्ता,टोनी त्रिपाठी,अजय मिश्रा, धनन्जय सिंह,अनुजसिंह,अजय अग्निहोत्री,वीरेंद्र चतुर्वेदी,राज लालन मिश्रा, ज्ञानेंद्र सिंह,बिटलु प्रसाद मिश्रा इत्यादि इत्यादि रहे

liveindia24x7
Author: liveindia24x7