लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मऊ अजीत कुमार पाण्डेय तथा उनकी टीम द्वारा नाबालिक बच्ची से दुराचार के आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया , कल दिनाँक 23.06.2024 को थाना मऊ में एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी थी कि उनकी डेढ़ वर्षीय बच्ची के साथ इतराज श्रीवास पुत्र पुरउहा श्रीवास निवासी कुम्हारन का डेरा मजरा चित्रवार थाना मऊ जनपद चित्रकूट ने दुराचार किया है । इस सूचना पर थाना मऊ में मु0अ0सं0 185/2024 के नामजद अभियुक्त इतराज श्रीवास पुत्र पुरउहा श्रीवास निवासी कुम्हारन का डेरा मजरा चित्रवार थाना मऊ जनपद चित्रकूट पंजीकृत किया गया । प्रभारी निरीक्षक मऊ तथा उनकी टीम द्वारा अभियक्त इतराज उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया l