अरविंद पटेल लाइव इंडिया ब्यूरो जिला इंदौर
25 जून 2024 मंगलवार
इंदौर जिले की सांवेर तहसील के
शासकीय माध्यमिक विद्यालय बघाना,सांवेर के छात्र प्रवीण भेरूलाल ने श्रेष्ठा परीक्षा 2024 में आल इण्डिया 319 वीं रैंक प्राप्त की। इस अवसर पर शाला परिवार ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है। उल्लेखनीय हैं कि बघाना स्कूल के श्री रामसिंह चौहान अपने विद्यालय के छात्रों के साथ ही अपने यू ट्यूब चैनल के माध्यम से अन्य विद्यालयों के छात्रों का भी निरन्तर नि:शुल्क मार्गदर्शन करते हैं।

Author: liveindia24x7



