Live India24x7

पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण परिषद का हुआ अधिवेशन 2024 का संपन्न

 

अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया सतना

पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण परिषद वार्षिक अधिवेशन 2024 के सम्मानित सदस्यों द्वारा गरिमा मई उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य रूप से मुख्य अतिथि समदरिया ग्रुप के डायरेक्टर श्रेयांश समदड़िया स्थित विसिस्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्रीमती कल्पना वर्मा विंध्य चैंबर ऑफ़ कॉमर्स अध्यक्ष श्री सतीश सुखेजा अध्यक्ष सतना मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन श्री मनोज शर्मा अध्यक्ष कैट मनोहर बाधवानी वरिष्ठ समाजसेवी श्री कमलेश यादव डायरेक्टर इंडो वाटर श्री अमोल मोहाने संपादक नेजा श्री संजय शाह जी समाजसेवी श्री आशीष तिवारी संरक्षक श्री अवध राज सिंह और पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण परिषद सतना इकाई के अध्यक्ष अंकित शर्मा आशीष गुप्ता संयोजक विष्णु गुप्ता लाइफ इंडिया के चीफ ब्यूरो अरुण गर्ग के गरिमा में उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में दूर-दूर से आए हुए पत्रकार साथी उपस्थित रहे जिसमें सभी की भूमिका अहम रही हमारे नेजा के संपादक श्री संजय शाह जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पत्रकार के सुरक्षा के लिए सरकार को अहम फैसला लेना चाहिए कई वर्षों से इस विषय में राज्य सरकारे केंद्र सरकार को अवगत कराया जा रहा है परंतु कोई भी सरकार अभी सुनने के लिए तैयार नहीं है सभी पत्रकार को एकजुट होने के लिए श्री शाह जी ने आवाहन किया है श्री शाह जीयहां तक कहा की संगठन कोई भी हो पर जिस किसी भी पत्रकार के ऊपर किसी भी प्रकार का संकट आए तो हमें एकजुट हो जाना चाहिए और सरकार से मांग रखी की पत्रकार कल्याण परिषद का एक सतना में ऑफिस हो और पत्रकार कॉलोनी के लिए शासकीय भूमि आवंटित की जाए जैसे कि सतना शहर में ट्रांसपोर्ट नगर में शासकीय भूमि आवंटित की गई थी और उनके सुरक्षा के लिए समुचित प्रबंधन किए जाएं उनके परिवार के सदस्यों को पूरी सुरक्षा सरकार प्रदान की जाए और बीमा जैसी सुविधाएं आदि मुद्दे में चर्चा की गई और कार्यक्रम के अंत में सभी मंच अतिथि गण और पत्रकार साथी राष्ट्रगान के पश्चात अधिवेशन को संपन्न किया गया

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज