Live India24x7

बड़वानी से धर्मेंद्र चौहान की रिपोर्ट. स्कूल प्रांगण में किया पौधा रोपण

बडवानी । माध्यमिक विद्यालय दशहरा मैदान बड़वानी में शनिवार शाम को पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस दौरान नपा अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी निक्कू चौहान,उपाध्यक्ष सुभाष भावसार सहित स्थानीय पार्षद व कई गणमान्य जन व संस्थाओं के प्राचार्य द्वारा पौधे रोपे गए। कार्यक्रम के दौरान संस्था प्रधान पाठक हेमलता शर्मा ,शिक्षक नजमा गौरी, सविता पांडे,पूनम मालवीय,दुर्गेश पुरोहित ,आरती भदले, साइन कुरेशी,शादाब खान एवम लुखी बामनिया उपस्थित थे। कार्यक्रम के बाद संस्था परिसर में सहभोज भी आयोजित हुआ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज