Live India24x7

भ्रष्टाचार के मामले में सतना देश में होगा अव्वल

अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया सतना

मुख्यमंत्री निधि हो या प्रधानमंत्री निधि, सतना में भ्रष्टाचारी के नही कांप रहे हाथ, क्योंकि उनको मिला हुआ है भ्रष्ट अफसरों का साथ, PWD, RES, स्मार्ट सिटी के बाद सतना हवाईअड्डा में भी हो रहा बेहद घटिया काम, रनवे में हर जगह भर रहा पानी, बिना लेवल के मनमर्जी से हो रहा घटिया काम। कई जगह रनवे का सरफेस भी हुआ खराब। आनन फानन में निर्माण एजेंसी तय मापदंडो के विपरीत कर रही बेरोकटोक काम। अपने आप को विकास पुरुष कहने वाले नेता भी हैं मौन

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज