नर्मदापुरम । आज दिनाँक 02/07/2024 को आंगनवाडी केन्द्र क्र. 25/10 कंचन नगर रसूलिया में बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के अन्तर्गत आंगनवाडी केन्द्र पर बालिकाओ के द्वारा वृक्षा रोपण किया गया ! जिसमे बालिकाओं के माता पिता, जाहन्वी, श्वेता। अरिखनी पारखी, अनुराधा। अभय नामदेव द्वारा आँगनवाडी केन्द्र पर दो पौधे आम और नीबू के भेंट स्वरूप दिये गये। साथ ही सभी ने मिलकर रक्षासूत्र बांधा ओर शपथ ली कि एक वर्ष तक सभी अपने अपने द्वारा लगाए गए वृक्षों की देख भाल करेंगे और सभी मिलकर उन वृक्षों का जन्मोत्सव भी मनाएंगे । इस अवसर पर सेक्टर सुपरवाईजर श्रीमति आस्था शिवहरे कार्यकर्ता -सेवंती वर्मा एवं वार्ड की अन्य महिलाए, बच्चे उपास्थित रहे।