Live India24x7

आखिर क्या छुपाना चाहते हैं स्कूल संचालक

 

.अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया

381 स्कूल नहीं दे पाए फीस का ब्यौरा…

सतना शिक्षा विभाग के अधिकारियों और आईटी सेल के द्वारा प्रशिक्षण देने के बाद भी एजुकेशन पोर्टल पर अब तक 381 स्कूल अपनी फीस एवं ऑडिट रिपोर्ट का ब्यौरा नहीं दे सके हैं। मान्यता विभाग द्वारा बताया गया कि 1220 स्कूलों में 839 स्कूलों का ब्यौरा पोर्टल पर लोड हो चुका है। विभाग द्वारा निर्देश दिए गए थे कि 18 जून के पहले पोर्टल पर फीस अपडेशन का काम पूरा कर लिया जाए। बताया गया कि जिन स्कूलों द्वारा अब तक फीस का ब्यौरा नहीं दिया गया है, उन स्कूलों के रिकार्डों का परीक्षण करने शिक्षा विभाग की टीम विद्यालय पहुंचेगी। डीईओ नीरव दीक्षित ने कहा है कि अगर रिकार्ड परीक्षण के दौरान कोई भी कमी प्राप्त होती है तो संबंधित विद्यालय के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज