Live India24x7

छोटा महावीर तीर्थ में हो रहा भव्य मंदिर का निर्माण

भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा की जाएगी स्थापित

धार। यहां से 22 किलोमीटर दूर कागदीपुरा ग्राम में जो छोटा महावीर जी तीर्थ के नाम से जाना जाता है वहां पर नवनिर्मित मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। मंदिर का बाहरी हिस्सा व चौथा हिस्सा बनकर तैयार हो गया है। शेष निर्माण कार्य भी जल्द पूर्ण हो जाएगा। मंदिर का निर्माण पत्थरों से  किया जा रहा है। मानतुंगगिरी तीर्थ के मीडिया प्रभारी सुभाष जैन सपरिवार तीर्थ पर दर्शन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मंदिर का अवलोकन किया।  श्री जैन ने कहा कि जिस तरह से नक्काशी कार्य किया गया है वह वास्तव में देखने लायक है। उल्लेखनीय है यहां पर भूगर्भ से भगवान महावीर स्वामी की विशाल भव्य मूर्ति प्राप्त हुई थी जब से अभी तक एक छोटा मंदिर में यह स्थापित कर दी गई थी। अब यह प्रतिमा नवनिर्मित मंदिर में अन्य प्रतिमाओं के साथ स्थापित की जाएगी। समिति के प्रमुख विनय छाबड़ा ने बताया कि यह पूर्ण मंदिर 75 बॉय 60 की साइज में निर्मित हो रहा है। मंदिर के विशाल हॉल जहां प्रतिमा स्थापित की जाएगी वह 60 बाय्ॉ 40 का होगा। वहीं प्रक्षाल सामग्री, गृह पूजन सामग्री,  स्नान गृह आदि का निर्माण काiर्य चलw रहा है। उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण करने की प्रेरणा पूर्व में आचार्य प्रणाम सागर जी से मिली थी। उन्होंने बताया कि पंचकल्याणक व वेदी प्रतिष्ठा समारोह के साथ होगी। मूर्ति प्रतिष्ठा  2025 के प्रारंभ में होने की पूर्ण संभावना है। यहां सैकड़ों यात्री प्रतिदिन दर्शन के लिए पहुंचते jहै

liveindia24x7
Author: liveindia24x7