Live India24x7

खरगोन जिले के ग्राम गोगावां में शान्ति समिति की बैठक का आयोजन

 

लाइव इंडिया ब्यूरो यशवंत धाकड़

। खरगोन जिले के ग्राम गोगावा में शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक का उद्देश्य आने वाले आगामी आने वाले त्योहार . मोहर्रम, शिव डोला हरियाली अमस्या , गुरु पूर्णमा, कावड़ यात्रा त्योहारों के बारे में बताया बैठक में भीकनगांव एसडीओपी राकेश आर्य, गोगावा थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी एवं शांति समिति के सदस्य वे ग्रामीण सहित पत्रकार गण मौजूद थे। बैठक के दौरान बताया गया की कोई भी किसी भी प्रकार के बड़े साउंड एव डीजे ना लगे इन त्योहारों को शांतिपूर्वा मनाई ।यह भी बताया गया कि कोई भी किसी भी प्रकार की हलचल या कानून व्यवस्था भंग नहीं करेगा एवं कानून को नहीं तोड़ेगा कानून कहां का है एवं शांति पूर्व त्योहार मनाए।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज