Live India24x7

कानवन पुलिस का वृक्षारोपण के लिए बड़ा संकल्प एवं सराहनीय क़दम

धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा

बदनावर ।कानवन पुलिस थाना में किया गया वृक्षा रोपण 

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पुलीस स्टाफ के द्वारा थाना परिसर में सुबह के समय 100 से अधिक पौधे लगाए गए , यह पौधे नीम जामफल ,आम ,पीपल आदि छायादार एवं खुशबूदर 100 से अधिक पोधे लगाए गए, पुलिस स्टाफ़ ने उनकी सुरक्षा चिंता करते हुए, टी गार्ड भी लगाए गए

पुलिस विभाग के समस्त स्टाफ़ ने संकल्प लेते हुए कहा कि पौधे लगाना जितना आवश्यक है उसे जायदा उनकी सुरक्षा करना भी आवश्यक है आज हम पौधे लगाने के साथ -साथ यह संकल्प भी लेते हैं की हम इनकी सुरक्षा कर इन्हें बड़ा भी करेंगे , इसी के साथ पुलिस द्वारा थाने पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पौधा भेंट कर निवेदन किया जा रहा है कि आप अपने बड़े बुज़ुर्गों और अपने माता -पिता के नाम पौधा लगाए ,वह इसकी सुरक्षा सुनिश्चित करें, इस अवसर पर थाना प्रभारी राम सिंह राठौर सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक भारत बामनिया, इंद्रवीर यादव, आरक्षक शाहरुख खान, अजय पाल, कृष्णा चौहान, महिला आरक्षक श्रीमती मुन्नी आदि ने बढ़-चढ़कर पेड़ पौधे लगाए ,वह सभी से अधिक से अधिक पेड़ लगाने का निवेदन किया है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज