धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा
धार, 12 जुलाई 2024/ प्रभारी प्राचार्य शासकीय आईटीआई धार ने बताया कि शुक्रवार को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें प्लेसमेंट ड्राइव मे साक्षात्कार के माध्यम से बाहुबली इंडस्ट्रीज सप्लाणयर पीथमपुर द्वारा 5 युवाओं को एवं सनातन बस बॉडी बिल्डार कंपनी इंदौर द्वारा 10 युवाओं का चयन किया गया। संस्था के प्रभारी प्राचार्य अनिल कुमार राजोरिया ने चयनित युवाओ को नियुक्ति पत्र प्रदान किये एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई। प्लेंसमेंट ड्राइव मे सतीश डोडिया, अनूप सिंगार, जगदीश मौर्य, हरीओम अहिरवार, इनेश सोलंकी, संतोष कुमार साकेत, प्रियंका दुबे, अशरफ हुसैन, क्रष्णद कुमार, सतीष विश्ववकमा, अंशुल दांगी ने सहयोग किया।