लाइव इंडिया चीफ ब्यूरो खरगोन।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डलेश्वर द्वारा नालसा की गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए 12 जुलाई को ग्राम पंचायत ठनगांव में विधिक सहायता एवं मनरेगा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जिला न्यायाधीश श्री सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि सबसे पहले मजदूरों का पंजीयन आवश्यक होता है। मनरेगा एक ऐसी योजना है जिसके बारे में हर ग्रामीण को पता है क्योंकि इस योजना का प्रचार प्रसार इतना हुआ है कि हर व्यक्ति को इसकी जानकारी है अनपढ़ व्यक्ति भी इसके बारे में जानता है।
मनरेगा योजना के तहत हर मजदूर को एक साल में 100 दिन काम जरूर मिलना चाहिये। उसे अपने गांव से पांच किमी की परिधि में ही कार्य मिलना चाहिये। मनरेगा योजना के माध्यम से गरीबी उन्मूलन करने में बडी मदद मिलती है। इस योजना में गांवों में मजदूरों को रोजगार मिलता रहता है। तालाब बनवाना पौधरोपण भवन निर्माण सहित बहुत से काम गांवों में मनरेगा द्वारा ही किए जाते है। शासन की किसी योजना का लाभ सिर्फ पात्र व्यक्ति को ही मिलना चाहिये। एक लोकसेवक जिसमे सचिव रोजगार सहायक जैसे शासकीय कर्मचारी आते है उनकी ड्यूटी है कि वे पात्र लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाए। एक लोक सेवक को अपना दायित्व सही ढंग से निभाना चाहिए। सरकार की योजनाओं के लिए मिलने वाली राशि का शत प्रतिशत उपयोग किया जाना चाहिए। यदि किसी योजना की राशि लैप्स होती है तो यह आपकी विफलता दर्शाती है। पैरालीगल वालेंटियर दुर्गेश राजदीप ने विधिक सेवाओं की जानकारी दी। रोजगार सहायक अजय वसुनिया ने बताया कि ग्राम पंचायत में कुल 490 मजदूरों का पंजीयन है, मनरेगा के तहत उनको रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। तालाब निर्माण वाटर हार्वेस्टिंग और पौधरोपण का कार्य मनरेगा योजना में ही हुआ है। गांव के 168 परिवार प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ ले चुके है। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि मुकेश निर्भय उप सरपंच कुंदन कुशवाह सचिव दिनेश तंवर गांव के वरिष्ठ नागरिक कालूराम पाटीदार फूलचंद वासन्दे पांचीलाल खांडेकर कमल कुशवाह सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।