Live India24x7

जनपद पंचायत नागोद के ग्राम चुनहा में सीएम हेल्पलाइन की शिकायत में गुमराह कर रहे आधिकार

लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी

सतना: जिले के जनपद पंचायत नागोद अंतर्गत ग्राम पंचायत चुनहा ,जसो, पटवारा जैसी कई पंचायतों में जलजीवन मिशन के अन्तर्गत सरकार द्वारा हर आंगन को पानी पहुंचाने हेतु योजना बनाकर उसे धरातल पर उतारा जिसके तहत चिन्हित पंचायतों में पानी की टंकी व पूरे ग्राम पंचायत छेत्र में पाइप लाइन बिछाकर पेयजल की आपूर्ति करना उद्देश्य था, किंतु अधिकारियों एवं ठेकेदारों की मिली भगत से यह योजना लगभग फेल होती दिख रही है, अधिकारी अपनी सारी हदें पार कर रहे हैं क्योंकि सरकार के चुने हुए सांसद, विधायक, मंत्री यह भी आंख बंद कर यह नजारा देख रहे हैं, एक नमूना आप देख सकते हैं की जब यह कार्य होता नहीं दिख रहा था तो अधूरी पड़ी पानी की टंकी की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की गई जिसका जवाब संबंधित अधिकारी क्या दे रहे हैं आप देख सकते हैं संबंधित अधिकारी ने शिकायत के मूल स्वरूप को ही बदल दिया शिकायत अधूरी पड़ी पानी की टंकी की गई थी, और अधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन में जवाब देते हुए बताया की बोर की मोटर जल गई थी जिसका पैसा संबंधित पंचायत को स्वीकृत कर दिया गया है जरा सोचिए इस तरह के जवाब देकर स्वयं अधिकारी गुमराह कर योजना का पलीता लगाने में लगे हुए किंतु जब जनप्रतिनिधि ही मूक दर्शक बने हुए हैं तो योजनाओं का क्रियान्वयन कैसे हो समझ से परे हैं अब देखना यह है की यह कार्य कैसे हो पता है या यूं ही पड़ा रहेगा यह तो समय ही बताएगा।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज