Live India24x7

महापौर योगेश ताम्रकार जी के पिताजी श्री शंकर लाल ताम्रकार जी का अवतरण दिवस मनाया गया

 

अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया

सतना आज के दिन सहज ही एक ऐसे महान व्यक्तित्व का स्मरण हो आता है, जिन्होंने सतना शहर को सुसंस्कृत करने के लिए आज से 57 वर्ष पूर्व शिक्षा संस्थान की एक नीव रखी थी, जो आज सरस्वती कृष्णा नगर एवं सरस्वती विद्यापीठ के रूप में ज्ञान के वटवृक्ष के रूप में सतना शहर का मान बढ़ा रहे हैं।* आपकी कुशल व्यक्ति पारखी दृष्टि ने सतना शहर को अनेक सामाजिक कार्यकर्ता दिए* सामाजिक कार्यों में अनुशासन की परंपरा आपके कठोर आत्म अनुशासन के कारण ही स्थापित हुए हैं और सतना शहर ने अपनी एक विशिष्ट पहचान स्थापित की है।* ऐसे महापुरुष “श्रद्धेय श्री शंकर प्रसाद जी” की आज 90वीं जन्म जयंती है, * अपने समस्त युवा एवं प्रौढ़ कार्यकर्ताओं की तरफ से आपकी जन्म जयंती को पुण्य स्मरण करते हुए इतना ही कहूंगा :
“मन समर्पित, तन समर्पित और यह जीवन समर्पित।”
” चाहता हूं देश की धरती तुझे कुछ और भी दूं ।।”

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज