Live India24x7

।खनिज निरीक्षक ने की मोटरसाइकिल पर बैठ कर अवैध मुरम उत्खनन पर कार्यवाही

लाइव इंडिया चीफ ब्यूरो

01 जेसीबी और 02 ट्रेक्टर को पकडा
खनिज निरीक्षक प्रियंका अजनार ने अपने दल के साथ शनिवार दोपहर में बेड़िया थाना अंतर्गत ग्राम लाछोरा में मुरम के अवैध उत्खनन करते हुए एक जीसीबी एवं दो ट्रेक्टर् को जप्त किया।
सहायक खनिज अधिकारी श्रीमति रीना पाठक ने बताया कि कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में अवैध उत्खनन परिवहन पर सख्ती से करवायी के निर्देश उपरांत शनिवार को दोपहर में खनिज निरीक्षक प्रियंका अजनार को शिकायतकर्ता द्वारा दूरभाष पर अवगत कराया कि बेड़िया के समीप ग्राम लाछोरा में सरकारी बेड़ी पर मुरम का अवैध उत्खनन चल रहा है । खनिज निरीक्षक प्रियंका ने तत्काल एक्शन लेते हुए अपने दल के साथ रवाना हो गई, खनिज निरीक्षक जैसे ही उत्खनन स्थल की कुछ दूरी पर पहुँची तो देखा कि मोका स्थल तक उनका वाहन नहीं पहुँच सकता । खनिज निरीक्षक ने अपनी सूझबूझ परिचय देते हुए अपने वाहन को छुपा दिया तथा एक राहगिर से मोटरसाइकिल माँग कर होमगार्ड राकेश के साथ मोटरसाइकिल पर बैठ कर उत्खनन स्थल पर पहुँच गई, मोके पर एक जेसीबी(MP12DA0227) और दो ट्रेक्टर (MP10AB1395 & बिना नंबर का) अवैध मुरम उत्खनन में लिप्त थी जिसे तत्काल जप्त कर थाना बेड़िया की अभीरक्षा में लगभग 5:30pm को खड़ा करवाया तथा अवैध उत्खननकर्ता के विरुद्ध मप्र खनिज (अवैध खनन परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है और कार्यवाही के लिए प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज