सैयद इसाक अली लाइव इंडिया न्यूज़ डिंडोरी
आज दिनांक को थाना यातायात डिण्डौरी एवं परिवहन विभाग द्वारा स्कूली वाहनो के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही करते हुये सेंट एंजिल स्कूल एवं राजुषा स्कूल में जाकर स्कूली वाहनों की चैकिंग की जाकर छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को दृष्टीगत रखते हुये स्कूली वाहन चालकों को आवश्यक समझाईस दी गयी । साथ ही स्कूली वाहनों में सेफ्टी फीचर्स जैसे फस्ट एड बाक्स, अग्नि शामक यंत्र, इमरजेंसी विंडों, टायर, इंटीकेटर, वाईपर इत्यादि चैक किये गये, साथ ही वाहनों के दस्तावेज जैसे फिटनेस, परमिट, इंश्योरेन्स , ड्रायविंग लायसेंस आदि चैक किये जाकर कमी पाये जाने पर चालानी कार्यवाही की गयी । संयुक्त कार्यवाही के दौरान स्कूल प्रबंधन के अतिरिक्त चलने वाली वैन / आटो इत्यादि वाहन के चालकों को भी छात्र-छात्राओं के सुरक्षित परिवहन के लिये आवश्यक समझाईश दी गयी ।
![liveindia24x7](https://secure.gravatar.com/avatar/36ef169f45baf9d31de675d0efdce990?s=96&r=g&d=https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: liveindia24x7
![Voice Reader](https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://liveindia24x7.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)