Live India24x7

भगवान को पाना है तो सबसे पहले हृदय को निर्मल बनाओ आशीषाचार्या

 

अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया

सतना सांई मंदिर परिसर धवारी में चल रही विशाल भागवत कथा दूसरे दिवस पर सुप्रसिद्ध भागवताचार्य श्री आशीषाचार्य जी महाराज वृंदावनोपासक ने कहा कि प्रभु के नाम और चरित्र का सुमिरन करने से ही जीवन-मृत्यु के बंधन से मुक्ति मिलेगी और जब दोबारा जन्म नहीं होगा तो मृत्यु भी नहीं होगी । महाराज श्री ने प्रकाश डालते हुए बताएं कि महाभारत एवं से सुखदेव जी का आगमन श्री कपिल अवतार श्री शिव सती चरित्र का वर्णन करते हुए बताएं कि नारद जी जैसे सद्गुरुदेव की कृपा से ही ध्रुव जी को भगवत प्राप्ति संभव हुई इसलिए सब संभव के लिए सद्गुरुदेव की कृपा जरूरी है सद्गुरुदेव की कृपा तब होगी जब हमारा हृदय निर्मल रहेगा तब । कथा का समय दोपहर 2:00 बजे से शाम 7:00 तक कथा का लाइव टेलीकास्ट भी प्रतिदिन यूट्यूब चैनल के माध्यम से प्रसारित हो रहा है । भागवत यात्रा परिवार ने बताया कि ऐसी कथा प्रेमी भक्तों की भीड़ उमड़ी की परिसर भी छोटा पड़ने लगा एवं महाराज श्री की कथा सुनने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों से अपील की है कि कोई छूट न जाए। यह रहे मौजूद की कथा में एडवोकेट राजेश चतुर्वेदी , सांई मंदिर ट्रस्टी अध्यक्ष एसपी सिंह, चंदन आर्ट चुन्नू कुशवाहा , श्रीमती ममता अग्रवाल शुभांशु सिंह, विनोद चौबे प्रफुल्ल , एडवोकेट विकास मोहित गर्ग लकी , वार्ड पार्षद श्री रामकुमार तिवारी शशांक नगर निगम स्पीकर श्री राजेश चतुर्वेदी पालन बच्ची गर्ग जतिन गर्ग सत्तू गर्ग रवि मिश्रा हरिओम तिवारी सत्यम तिवारी सक्षम तिवारी रमेश वंदना तिवारी श्री मती संकुतला निगम रामेश्वर तिवारी भोलू पटनाहा बल्लू पटना दयानंद गर्ग विनय शुक्ला धीरू त्रिवेदी अमृतलाल त्रिवेदी भाजपा के वरिष्ठ नेता नीलू त्रिपाठी,एवं शहर के सैकड़ो भक्ति ने इस कथा का श्रवण पान किया

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज