Live India24x7

कलेक्टर की अध्यक्षता में किसान उत्पादक संगठन एवं  कृषि अधोसंरचना निधि की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय निगरानी समीति की बैठक सम्पन्न

  धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार, 16 जुलाई 2024/ कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर सभागृह में जिला स्तरीय निगरानी समीति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कृषक उत्पादक संगठनों को विभिन्न लाईसेंस जैसे उर्वरक, बीज, पौध संरक्षण औषधि एवं मण्ड़ी इत्यादि प्रदान करने तथा कृषि अधोसंरचना निधि योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 हेतु आवंटित लक्ष्यों की पूर्ति के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिले में कार्यरत किसान उत्पादन संगठन के प्रतिनिधियों से आदान सामग्री के लाईसेंस प्राप्त करने के अतिरिक्त कस्टम हायरिंग सेंटर, जिले के प्रमुख फल जैसे खूरशानी ईमली की प्रसंस्करण ईकाई स्थापित करने तथा नवाचार गतिविधियॉ को बढ़ावा देने के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही जिले के अन्दर एवं अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफल किसान उत्पादक संगठन का भ्रमण कर उनके द्वारा अपनाई जाने वाली गतिविधियों को अपने क्षेत्र की परिस्थिति के अनुसार अनुसरण करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में बताया गया कि कृषि अधोसंरचना निधि अन्तर्गत जिले में वर्ष 2024-25 हेतु कस्टम हारिंग सेंटर, पेकेजिंग यूनिट, प्राथमिक प्रसंस्करण केन्द्र इत्यादि के कुल 19 आवेदन प्राप्त हुये है, जिन्हे कलेक्टर द्वारा लक्ष्य अनूसार पूर्ति करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सविता झानिया, सहायक कलेक्टर श्री वसीम अहमद भट्ट सहित अन्य अधिकारीगण एवं किसान उत्पादक संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7