लाइव इंडिया ब्यूरो चीफजगदंबा पाठक कटनी
कटनी बनहरी टिकरिया में आज पटवारी की टीम द्वारा किसान गेंदालाल पिता मूलचंद चौधरी निवासी पडरभटा जिसकी जमीन बनेरी हार में हैकिसान अपनी जमीन का सीमांकन करवाने काफी दिनों से परेशान था मगर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किसानों की समस्याओं को देखते हुए 45 दिन का राजस्व से संबंधित अभियान चलाने का जो आदेश किया है इस आदेश के तहत आज पटवारी की टीम बनेरी हर में सीमांकन करने पहुंची जहां पर पटवारी द्वारा घुटनों तक फुल पैंट उठाकर
खेतों में कीचड़ में घुसकर जरीब डालकर एवं मैप द्वारा किसान की जमीन की नाप की गई यह नाप बनहरी हार में खसरा नंबर 75 की नाप की गई जिसमें आजू-बाजू के सभी किसान नाप में सम्मिलित रहे नाप करने में हल्का पटवारी जो वर्तमान चार्ज में है महेंद्र मिश्रा जी दिग्विजय सिंह बखत सिंह संजय सिंह पटवारी कोटवार सभी लोग माप में शामिल रहे