Live India24x7

कीचड़ में घुसकर सीमांकन करने को मजबूर पटवारी

लाइव इंडिया ब्यूरो चीफजगदंबा पाठक कटनी

कटनी बनहरी टिकरिया में आज पटवारी की टीम द्वारा किसान गेंदालाल पिता मूलचंद चौधरी निवासी पडरभटा जिसकी जमीन बनेरी हार में हैकिसान अपनी जमीन का सीमांकन करवाने काफी दिनों से परेशान था मगर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किसानों की समस्याओं को देखते हुए 45 दिन का राजस्व से संबंधित अभियान चलाने का जो आदेश किया है इस आदेश के तहत आज पटवारी की टीम बनेरी हर में सीमांकन करने पहुंची जहां पर पटवारी द्वारा घुटनों तक फुल पैंट उठाकर

 

खेतों में कीचड़ में घुसकर जरीब डालकर एवं मैप द्वारा किसान की जमीन की नाप की गई यह नाप बनहरी हार में खसरा नंबर 75 की नाप की गई जिसमें आजू-बाजू के सभी किसान नाप में सम्मिलित रहे नाप करने में हल्का पटवारी जो वर्तमान चार्ज में है महेंद्र मिश्रा जी दिग्विजय सिंह बखत सिंह संजय सिंह पटवारी कोटवार सभी लोग माप में शामिल रहे

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज