Live India24x7

जो मेरी शरण में आएगा उसकी रक्षा करता रहूंगा

आशीषाचार्य सतना भागवत यात्रा परिवार के तत्वाधान में चल रही सर्वजन हिताय श्रीमद् भागवत कथा

सांई मंदिर परिसर धवारी में सुप्रसिद्ध भागवताचार्य श्री आशीषाचार्य जी महाराज वृदांवनोपासक ने पांचवे दिन भगवान बालकृष्ण की पावन बाल लीलाओं पर प्रकाश डालते हुए भगवान के नामकरण संस्कार एवं भगवान के माखन चोरी लीला का वर्णन किया। उन्हेंने बताया कि गाय को बनाने वाले भगवान , बछड़ों को बनाने वाले भगवान, दूध बनाने वाले भगवान, मक्खन बनाने वाले भगवान, फिर चोर कैसे। इस प्रसंग का मनमोहक रूप से बखान करते हुए महाराज श्री ने उपस्थित रसिक भक्तों को कृष्णमयी लीला से ओत्प्रोत कर दिया। मृद भक्षण लीला के माध्यम से श्वर्यमयी माधुर्यमयी शक्ति का विशद वर्णन कर इस मार्मिक रहस्य को समझाया। तत्पश्चात बाल लीला , ब्रह्मा के मोह का वर्णन, गोचरण की लीला, राक्षसों का उद्धार नाग का मान मर्दन , दावानल का पान, चीरहरण यज्ञ पत्नीयो पर भगवान की कृपा का वर्णन करते हुए। गोवर्धन छप्पन भोग पूजन के महत्व पर प्रकाश डाला । महाराज श्री ने कहा कि गोवर्धन भगवान श्री कृष्ण का ही स्वरुप है जिस समय भगवान बृजवासी गोवर्धन पूजन के लिए गिरिराज जी तलहटी पर पहुंचे तो प्रभु स्वयं एक रूप से गोवर्धन बनकर प्रकट हो गए। बृजवासी गोवर्धन बनकर प्रकट हो गए। बृजवासी गोवर्धन का दर्शन करने के पश्चात श्री कृष्ण से कहते हैं। कन्हैया इनकी पूजा आप ही करो। तब भगवान स्वयं अपनी पूजा कर इंद्र का मान मर्दन किया। साथ ही सबसे छोटी उंगली पर पर्वत धारण कर बृजवासी की रक्षा करते हुए संकेत करते हैं कि जो मेरे शरण में आएगा मैं उसकी रक्षा करता रहूंगा। इंद्र प्रभु की शरण में आए और प्रार्थना की। इस शुभ अवसर पर सांई बाबा मंदिर ट्रस्टी अध्यक्ष एसपी सिंह, राजेश चतुर्वेदी एडवोकेट, विकास गर्ग मोहित गर्ग लकी, शुभांशु सिंह, शत्रुघ्न पांडे ललन, चुन्नू कुशवाहा, पुष्पेंद्र कुशवाहा, श्रीमती ममता अग्रवाल, श्रीमती गुलाब पांडे, नगर निगम स्पीकर राजेश चतुर्वेदी पालन वार्ड पार्षद रजनी रामकुमार तिवारी रामेश्वर तिवारी विनय शुक्ला बच्ची गर्ग जितिन गर्ग हरिओम तिवारी सत्यम तिवारी सक्षम तिवारी रमेश वंदना तिवारी भूरा त्रिवेदी धीरू त्रिवेदी अमृतलाल त्रिवेदी लाल गौतम गुड्डू तिवारी , विनोद चौबे , प्रफुल्ल, भागवत यात्रा परिवार, भागवत कथा का समापन 22 जुलाई को विशाल भंडारे के साथ होगा । परिवार ने शहर वासियों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में कथा श्रवण करने के लिए पहुंचे

liveindia24x7
Author: liveindia24x7