लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी
सतना:- महात्मा गांधी राज्य ग्रामीण विकास संस्थान जबलपुर के निर्देशानुसार जनपद पंचायत नागौद जिला सतना में ग्राम पंचायत के निर्वाचित महिला सरपंचों का दो दिवसीय प्रत्यास्मरण प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 18 से 19 जुलाई 2024 आज संपन्न हो गया।
उक्त प्रशिक्षण में जनपद पंचायत नागौद अंतर्गत आने वाली महिला सरपंचों ने ग्रामीण विकास की अवधारणा को बारीकी से समझा। प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत, ग्राम सभा का महत्व विकास योजनाओं में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन और पेंशन योजनाओं की जानकारी के साथ साथ सरपंचो के वित्तीय एवम प्रशासनिक अधिकारों की जानकारी प्रदान की गई। महिला सरपंचों की राष्ट्र विकास में ग्राम पंचायत के माध्यम से उनकी भागीदारी और निर्णय की भूमिका को सभी ने बहुत बारीकी से समझा।
प्रशिक्षण में जनपद पंचायत नागौद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक कुमार मिश्र का मार्गधदर्शन, मास्टर ट्रेनर और कार्यक्रम संयोजक के रूप में कृष्ण कुमार सिंह पीएम आवास प्रभारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जबकि पूर्णिमा बागरी, विकसिता साकेत, श्यामा मिश्रा सहित अन्य शाखा प्रभारियों ने अपनी अपनी योजनाओं की जानकारी सरपंचों को प्रदान की। नवनियुक्त सहायक विकास विस्तार अधिकारियो आंचल,मेनका, नवदीप और आराधना ने सहयोग प्रदान किया ।
सभी निर्वाचित महिला सरपंचों/प्रतिभागियों ने ऐसे आयोजन के लिए जनपद पंचायत नागोद का आभार व्यक्त किया और बताया कि इस प्रशिक्षण से पंचायती राज और ग्रामीण विकास में उनकी भूमिका के बारे उनकी अच्छी समझ विकसित हुई है और अब वो अपने निर्णय स्वयं लेकर अपने ग्राम पंचायत और प्रदेश विकास में भागीदार होंगी।