Live India24x7

धार जिला शराब कारोबारियों कीअवैध शराब का अनुकूल बाज़ार

धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार ।20 जुलाई 2024 चालू वर्ष में शराब कारोबार अवैध रूप से किया जा रहा है जिसमें भी अधिकृत ठेकेदार अपनी मनमर्ज़ी से शराब बेचने का लाइसेंस प्रदान करता है और आबकारी नियमों को बड़ी आसानी से उल्लंघन कर रहा है जिसमें कच्ची डायरिया बनाकर गाँव क़स्बे मोहल्ले में दुकाने खुलवाई जा रही है , जिसमें अधिकृत दुकान से शराब जाती है और बिक रही है कहीं पर ठेकेदार अपने वाहन से सुविधा उपलब्ध करवा रहा है तो कहीं पर कच्ची डायरी वाली दुकान संचालक को बुलाकर दो तीन पेटी शराब मोटरसाईकिल से उपलब्ध करवाई जाती है देखने में सारा कारोबार वैध लगता है क्योंकि ठेकेदार ने सरकार को करोड़ों रुपये देकर ठेका लिया है इसलिए उसकी इच्छा अनुसार ज़िले में शराब का कारोबार होगा। आबकारी नियम तो आम व्यक्ति के लिए होते हैं ख़ास व्यक्ति को सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाती है और अनेक जगह महिलाएँ इस अवैध कारोबार से परेशान है और विरोध भी करती है लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है बदनावर धार सरदारपुर ,कुक्षी मनावर, गंधवानी, धरमपुरी सभी तहसीलों में यहाँ कारोबार बिना रोकटोक हो रहा है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज