अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया
सतना गुरु पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर गुरु शिष्य की परंपरा बड़े धूमधाम से मनाई गई सभी भक्तों ने गुरु और गुरु माता का आशीर्वाद प्राप्त किया जिसमें पंडित श्री गणेश प्रसाद मिश्र एवं गुरु मां श्रीमती मधु मिश्रा ने सभी शिष्यों के लिए उनके मंगल कामना के लिए उन्हें आशीर्वाद दिया उनके उज्जवल भविष्य कामना की गई और धन-धान से संपन्न रहने और स्वस्थ रहने की गुरु जी ने ईश्वर से प्रार्थना किए कि शिष्यों को किसी भी प्रकार की कास्ट का सामना न करना पड़े गुरु पूजन के पश्चात सभी शिष्यों को प्रसाद वितरण किया जिसमें शिष्य के रूप में रामधनी वर्मा श्रीमती गिरिजा वर्मा ज्ञानेंद्र वर्मा इंदु वर्मा परमानंद वर्मा सरिता वर्मा अनुराग वर्मा सविता वर्मा जितेंद्र वर्मा काजल वर्मा रोशनी वर्मा राहुल वर्मा सुनीता वर्मा गुरु पंडित श्री गणेश प्रसाद मिश्रा और गुरु मां श्रीमती मधु मिश्रा जी का आशीर्वाद प्राप्त कर गुरु शिष्य की परंपरा निभाई