अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया
सतना कचहरी प्रांगण हनुमान मंदिर में शिव पुराण की कथा प्रभु श्री राम भद्रा चार्य जी के कृपा पात्र आचार्य श्री आनंद प्रकाश गौतम जी द्वारा कथा का वाचन किया जा रहा है जिसमें सैकड़ो भक्त इस कथा का लाभ लेने के लिए मंदिर परिसर में आज कथा का प्रथम दिवस और प्रथम श्रावण मास का प्रथम सोमवार होने से कथा का आरंभ किया श्रावण मास की इस कथा में महत्व बताई गई की शिवलिंग की महिमा बेल पत्र भस्म रुद्राक्ष की मेहता शिवलिंग के पूजन विधि के बारे में विस्तार से बताया कि गया कि अगर महा पापी भी शिव पुराण सुनने आता है उसे भी मुक्ति मिल जाती है श्री आचार्य जी के द्वारा बड़े सरल ढंग से उदाहरण के साथ बताएं श्री आचार्य आनंद प्रकाश गौतम जी पूज्यपद धर्म चक्रवर्ती जगतगुरु श्री रामभद्राचार्य की कृपा पात्र हैं तथा सभी प्रकार की कथाएं राम कथा भागवत कथा सभी पुराण और वेद का वाचन बड़े सरल ढंग से आचार्य जी द्वारा किया जाता है कथा श्रवण करने वालों में से कथा मुख्य यजमान के रूप में श्रीमती सीमा सिंह प्रांत सहसंयोजी का विश्व हिंदू परिषद गायत्री गौतम अध्यक्ष श्री राघव सत्संग मंडल शिक्षिका श्रीमती मंजू जी श्री जय नारायण गौतम श्री मणिकांत माहेश्वरी लखनलाल केसरवानी गीता सिंह शशि सिंह डॉक्टर धर्मेंद्र मिश्रा लखनऊ पूर्व महापौर श्रीमती ममता पांडे विष्णु गर्ग आर एस त्रिपाठी एडवोकेट एसके पांडे पंडित रामकृष्ण शास्त्री व अन्य सैकड़ो भक्त उपस्थित रहे