जिला संवाददाता लाइफ इण्डिया शाहनवाज खान शानू
संभ्रांत लोगों के साथ ही बैठक
कानपुर देहात सट्टी थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक संजेश कुमार ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं संभ्रांत लोगों के साथ आवश्यक बैठक कर अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर चर्चा की
जानकारी के अनुसार थाना सट्टी के प्रभारी निरीक्षक ने क्षेत्र में अपराध पर रोकथाम एवं कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने को लेकर गांव के जनप्रतिनिधियों का संभ्रांत लोगों के साथ बैठक का आयोजन कर सभी को पुलिस मित्र का एहसास कराया साथी क्षेत्र में कानून से संबंधित समस्याओं को लेकर 24 घंटे पुलिस से संपर्क कर सकते हैं क्योंकि संभ्रांत लोगों के सहयोग से ही अराजक तत्वों पर नकेल कसकर बेहतर कानून व्यवस्था स्थापित किया जा सकता है जिसमें शामिल सभी ग्राम प्रधान व पूर्व प्रधान के साथ अन्य लोगों को उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए सभी आदेश निर्देश से अवगत कराया गया इस मौके पर प्रधान मुन्ना लाल, प्रधान प्रतिनिधि संदीप यादव, प्रधान कल्याण सिंह, प्रधान प्रतिनिधि मुकेश कुमार, पूर्व प्रधान विनोद निषाद, पूर्व प्रधान नरेंद्र पाल, पूर्व प्रधान कल्लू यादव ,साधन सहकारी समिति अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह,प्रशांत पाण्डेय, समाजसेवी हबीबुल हसन गुड्डू, मुस्तकीम उर्फ फौकस ,विशाल गुप्ता, एडवोकेट सुनील यादव, आदि मौजूद रहे