विभागीय अधिकारियों का चुप रहना मौन स्वीकृति की ओर इशारा
मध्यप्रदेश शासन के आदेश पर पूरे प्रदेश में फर्जी डाक्टर द्वारा संचालित क्लीनिक पर अवैध रूप से अंग्रेजी दवाइयां के उपयोग पर कार्यवाही के लिए सख्त कार्यवाही किया जाना है। जहां एक ओर जिला मुख्यालय पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा फर्जी डाक्टर की क्लीनिक पर कार्यवाही की गई और उनकी क्लीनिक पर ताला लगाया गया वहीं दूसरी ओर तहसील एवं अनुभाग मुख्यालय शहपुरा में कार्यवाही न होने के चलते क्षेत्र के फर्जी डाक्टर बेखौफ होकर फर्जी क्लीनिक चला रहे हैं। मुख्यालय में अनेक स्थानों पर अवैध रूप से फर्जी डाक्टर की क्लीनिक चल रही है जबकि प्रशासन खामोश है। वहीं विभागीय अमला जल्द कार्यवाही का आश्वासन दे रहा है। हालांकि क्षेत्र में फर्जी डाक्टर पर विभागीय अधिकारियों द्वारा इस तरह के अवैध क्लीनिक पर हमेशा से ही रहम करते रहे हैं क्षेत्र में शहपुरा, अमेरा, मानिकपुर, मेंहदवानी,बिछिया, रैपुरा सहित अनेक स्थानों पर झोलाछाप डॉक्टरों की अवैध क्लीनिक संचालित है वहीं दूसरी ओर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया जाना अफसरों की मानसिकता पर प्रश्न चिन्ह लगाता है।
इनका कहना है
टीम गठित हो गई है इसी हफ्ते हम पूरी टीम के साथ विकासखंड में अनेक स्थानों पर कार्यवाही करेंगे ।
सतेंद्र परस्ते (बीएमओ शहपुरा)

Author: liveindia24x7



