Live India24x7

लाइव इंडिया न्यूज़ पीयूष झारिया

विभागीय अधिकारियों का चुप रहना मौन स्वीकृति की ओर इशारा

मध्यप्रदेश शासन के आदेश पर पूरे प्रदेश में फर्जी डाक्टर द्वारा संचालित क्लीनिक पर अवैध रूप से अंग्रेजी दवाइयां के उपयोग पर कार्यवाही के लिए सख्त कार्यवाही किया जाना है। जहां एक ओर जिला मुख्यालय पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा फर्जी डाक्टर की क्लीनिक पर कार्यवाही की गई और उनकी क्लीनिक पर ताला लगाया गया वहीं दूसरी ओर तहसील एवं अनुभाग मुख्यालय शहपुरा में कार्यवाही न होने के चलते क्षेत्र के फर्जी डाक्टर बेखौफ होकर फर्जी क्लीनिक चला रहे हैं। मुख्यालय में अनेक स्थानों पर अवैध रूप से फर्जी डाक्टर की क्लीनिक चल रही है जबकि प्रशासन खामोश है। वहीं विभागीय अमला जल्द कार्यवाही का आश्वासन दे रहा है। हालांकि क्षेत्र में फर्जी डाक्टर पर विभागीय अधिकारियों द्वारा इस तरह के अवैध क्लीनिक पर हमेशा से ही रहम करते रहे हैं क्षेत्र में शहपुरा, अमेरा, मानिकपुर, मेंहदवानी,बिछिया, रैपुरा सहित अनेक स्थानों पर झोलाछाप डॉक्टरों की अवैध क्लीनिक संचालित है वहीं दूसरी ओर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया जाना अफसरों की मानसिकता पर प्रश्न चिन्ह लगाता है।

इनका कहना है

टीम गठित हो गई है इसी हफ्ते हम पूरी टीम के साथ विकासखंड में अनेक स्थानों पर कार्यवाही करेंगे ।

सतेंद्र परस्ते (बीएमओ शहपुरा)

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज