खरगोन। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा निर्धारित 100 दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत पीएम पोषण मध्याह्न भोजन के प्रोत्साहन के लिए जिला स्तर की शालाओं में तिथि भोज का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह के आदेशानुसार 28 जुलाई को विकासखंड खरगोन की एकीकृत शाला मावि क्रमांक 8 में तिथि भोज का आयोजन किया गया। शाला में शिक्षकों द्वारा बच्चों को तिथि भोज कराया गया। भोजन में शिक्षकों द्वारा बच्चों को दाल बाटी, चावल, लड्डू वितरित किए गए।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसके कानुडे, प्रदीप सोलंकी सहायक परियोजना समन्वयक, विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री रंजीत आर्य, जगदीश हिरवे बीआरसी भीकनगांव, ओम प्रकाश गुप्ता बीआरसी महेश्वर कार्यक्रम में उपस्थित हुए और बच्चों के साथ भोजन किया। कार्यक्रम में शाला का समस्त स्टाफ एवं मध्याह्न भोजन प्रभारी खरगोन श्रीमती दीपाली यादव उपस्थित थे।