अरविंद पटेल लाइव इंडिया ब्यूरो जिला इंदौर
2 अगस्त 2024 सांवेर /शुक्रवार को सांवेर मंडी में कृषको ,व्यापारियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में क्षेत्रिय विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन में केबिनेट जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम जी सिलावट ने जानकारी देते हुए बताया की सांवेर मंडी क्षेत्र में मंडी सांवेर, उपमंडी मांगलिया, चन्द्रावतिगंज में मंडी बोर्ड की किसान सड़क निधि से लगभग १० करोड़ के नवीन विकास कार्य स्वीकृत हुए है जिसमे मुख्य मंडी सांवेर में 3 विकास कार्य नविन कार्यालय भवन ,सह विश्राम गृह ,सह सामुदायिक सभा गृह लागत दो करोड़ बीस लाख,मुख्य प्रवेश द्वार कम चेक पोस्ट 2 नग लागत इक्कीस लाख सेंतालिस हजार एवं प्याऊ विथ आरो विथ वाटर कूलर ग्यारह लाख अस्सी हजार कुल राशि 2 करोड़ 53 लाख 27 हजार स्वीकृत हुए हे वही उपमंडी चन्द्रावतीगंज के लिए ६ विकास कार्य स्वीकृत हुए है जिसमे कवर्ड शेड निर्माण लागत 1 करोड़ 15 लाख 45 हजार, ट्रोली शेड लागत 60 लाख 88 हजार सीमेंट कांक्रीट निर्माण कार्य 62 लाख 18 हजार एवं प्याऊ विथ आरो विथ वाटर कूलर 11 लाख 80 हजार मुख्य प्रवेश द्वार कम चेक पोस्ट लागत 21 लाख 47 हजार एवं सीमेंट कांक्रीट एप्रोच रोड लगत 62 लाख 18 हजार स्वीकृत हुए है ! इसी प्रकार उपमंडी मांगलिया के ८ विकास कार्यों के लिये जिसमे नलकूपखनन विथ मोटर पंप एवं पाईप लाइन लागत 16 लाख 3 हजार; कवर्ड शेड निर्माण लागत 1 करोड़ 15 लाख 45 हजार, ट्रोली शेड लागत 41लाख 17 हजार, सीमेंट कांक्रीट निर्माण कार्य 1 करोड़ 24 लाख 42 हजार एवं प्याऊ विथ आरो विथ वाटर कूलर 11 लाख 80 हजार मुख्य प्रवेश द्वार कम चेक पोस्ट लागत 21 लाख 47 हजार क्षतिग्रस्त दिवार मरम्मत 36 लाख एवं ट्रांसफार्मर स्थापना व् बाह्य विधुतीकरण 30 लाख कूल तीन करोड़ 96 लाख 34 हजार के विकास कार्य स्वीकृत हुए है ! इसके अलावा भी मंडी क्षेत्र में करोड रुपए के विकास कार्य वर्तमान में जारी है विकास कार्यों के भूमि पूजन का एक वृहद कार्यक्रम अति शीघ्र मंडी प्रांगण में होना है इसको लेकर मंत्री श्री तुलसीराम जी सिलावट द्वारा सभी को जानकारी देते हुए बधाई दी पूर्व में भी लगभग 7 करोड़ 82 लाख विभिन्न के 17 निर्माण कार्य मंडी में स्वीकृत होकर प्रगतिरत है जिसमें मुख्य रूप से बगीचा कर्मचारी आवास पाइपलाइन ट्राली शेड सांवेर गवाला रोड सिमरोड जामोद हतुनिया का कार्य चल रहा है कृषकों की सुविधा एवं कृषि उपज विपणन को सुगम बनाते हुए सांवेर मंडी को प्रदेश में आदर्श मंडी के रूप में विकसित करने की मंत्री श्री तुलसीराम जी सिलावट की मंशा के अनुरूप सांवेर में तेजी से विकास कार्य जारी है इन सभी को लेकर बैठक में आगामी शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जिले के उपाध्यक्ष भरत सिंह जी चौहान, दिलीप जीचौधरी ,अंतर सिंह जी दयाल ,सुरेश सिंह पंवार, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मानसिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश जी मालवीय, मंडल अध्यक्ष सुमेरसिंह सोलंकी, पूर्व मंडी अध्यक्ष दयाराम जी चौधरी, विधायक प्रतिनिधि सोनू जी देसाई ,व्यापारी सदस्य नवीन जी जैन, अनिल जी,जैन, मोहन जी खंडेलवाल, सुभाष जी जैन मनोज जी जैन ,जीवन जी पटेल, राजेश जी गुप्ता ,सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह जी पवार ,नगर परिषद उपाध्यक्ष जीतू राज जी राठौर एवं मंडी भारसाधक अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव सचिव रमेश चंद्र शारदिया तहसीलदार तोमर एसडीओपी भदौरिया उपयंत्री मनोज चौधरी सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे