Live India24x7

राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने किया पौध रोपण एवं बाउण्ड्री वाल का लोकार्पण

लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी

सतना :नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने शुक्रवार को रैगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पवैया में एक पेड मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौध रोपण किया। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने जनपद पंचायत सोहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत पवैया के उपस्वास्थ्य केन्द्र की नवनिर्मित बाउण्ड्री वाल का लोकार्पण भी किया। साथ ही आंगनवाडी केन्द्र में आयोजित स्तनपान सप्ताह के कार्यक्रम में शामिल हुई। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने स्तनपान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए नवजात शिशु के जन्म के तुरंत बाद से मां का दूध पिलाने के लिए ग्रामीण महिलाओं को जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा माताओं को एवं आंगनवाडी केन्द्र में पोषण वाटिका हेतु उन्नत बीज का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष सोहावल धर्मेन्द्र सिंह बराज सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7