Live India24x7

मैहर कलेक्टर ने सुनी फोन पर आवेदकों की समस्यायें

लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी 

सतना :कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड द्वारा शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक टेलीफोन नंबर 07674-299232 के माध्यम से जिले के ग्रामीण एवं तहसील स्तर की शिकायतों को सुना गया और संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए गए। जिसमें जिले भर से 8 शिकायतें प्राप्त की गई। इस दौरान आवेदक कैलास प्रसाद वर्मा निवासी मैहर हरदुआ वार्ड न. 4 ने बताया कि मेरी जमीन में शहनशांह पिता ओबेदुल्ला ने कब्जा कर लिया है। जमीन की आराजी नम्बर 17 होने के बावजूद जमीन पर कब्जा किया गया है। जमीन 0.512 हेक्टेयर जमीन है। इसी प्रकार ग्राम लालपुर अमरपाटन अमित चौरसिया ने बताया कि बिजली का बिल एक माह में 11 हजार रूपये आया है जबकि मीटर की रीडिंग नहीं दे रहा है। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई निराकरण अभी तक नहीं हुआ। जीतनगर मैहर के बालेन्द्र नामदेव ने बताया कि राशन कार्ड की पात्रता पर्ची तहसील मैहर के कार्यालय की फाइल में लगी हुई है तथा आज तक राशन कार्ड नहीं बना। निवासी अमरपाटन वार्ड नं 12 मो. रजा ने बताया कि मेरा लडका तक्षशिला एकेडमिक स्कूल अंग्रेजी माध्यम में 11वीं कक्षा में पढाई कर रहा है। जिसकी किताबें 2640 रूपये में दे रहे हैं। तथा पुरानी किताबें लेने पर मान्य नहीं कर रहे है। भैसापुर निवासी उमेश पटेल ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ अभी तक नहीं मिला है। इससे पहले की 3 किस्त में राशि मिली लेकिन पिछले 3 वर्श से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि नहीं मिली। बदेरा निवासी सीताराम यादव ने बताया कि मेरी आराजी क्रमांक 0211-2324 पर जमीन बिहरा खुर्द कला में जमीन है। जिसका फैसला 5 अपै्रल 2024 को अनु0 अधि0 राजस्व मैहर द्वारा किया गया था। लेकिन अभी तक इसका निराकरण नहीं हुआ। सीता शर्मा निवासी रामपुर बघेलान के द्वारा बताया गया कि मैहर करसरा में जमीन है तथा जमीन नाम पर है। लेकिन किसान सम्मान निधि योजना की राशि नहीं मिल रही है। निवासी महेदर करवारा युवराज गौतम ने बताया कि महेदर मरवारा रोड पर एक नल है जो पिछले 1 महीने से बंद है तथा पानी की समस्या भी है इसको जल्दी से जल्दी से बनवाया जाये

liveindia24x7
Author: liveindia24x7