सतना। रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार परिसर में देर रात नशेडिय़ों का जमघट बना रहता है। चूंकि रेलवे स्टेशन में चौबीसों घंटे काम रहता है जिससे यहां आवागमन बना रहता है। इसका लाभ उठाते हुए इसको नशेड़ी सबसे उपयुक्त स्थान मानते हैं। यद्यपि हाल ही में यहां पर देर रात पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है जिससे नशा प्रेमियों को बहुत परेशानियां हो रही हैं। यूं तो रात के समय लोगों को चाय पान के लिए स्टेशन सबसे उपलब्ध जगह मानी जाती थी। जिससे लोगों को स्टेशन से चाय, पान और फास्ट फूड उपलब्ध हो जाता था। लेकिन स्थिति यह हो गई थी कि यहां पर अपराधियों का जमघट बढऩे लगा था। समझ में ही नहीं आता था कि कौन अपराधी है, कौन नहीं?
आस्था के नाम पर नशा
स्टेशन परिसर में कुछ अपराधी तत्व जो शराफत का बिल्ला लगाकर घूमते हुए मिल जाएंगे। जिनके द्वारा आस्था के नाम पर नशापत्ती की जाती है। इनसे कब्जा हटवाकर इन स्थलों पर शासकीय कर्मचारियों की नियुक्ति की जावे। जिससे परिसर का विकास हो और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो। पसरती हुई नशा प्रवृत्तियों के कारण स्टेशन परिसर की बिगड़ैल संभावनाओं को संभालना आवश्यक होगा।
कुछ अपराधियों के पुलिस से बेहतर संबंध
ऐसा माना जा रहा है कि यहां पर कुछ अपराधियों ने पुलिस के साथ बेहतर संबंध बना रखे हैं जिसके कारण पुलिस के साथ वे लोग प्राय: देखे जा सकते हैं जबकि पुलिस को ऐसे लोगों से दूरी बनाकर चलना चाहिए जिससे पुलिस की निष्पक्षता बनी रहे। स्टेशन में लोगों का आवगमन दिन और रात दोनों समय रहता है। कुछ लोग व्यक्तिगत रूप से नशा प्रेमियों से निपटने में सक्षम रहते हैं परंतु आम व्यक्ति इन सब बातों से दूर रहना चाहता है।
पिछलेदिनों चले लाठी डंडे
विदित हो कि पिछले दिनों दोपहर बोलेरो सवार बदमाशों ने खुलेआम गुंडागर्दी करते हुए परिसर में कोहराम मचाया था। बदमाशों ने पार्किंग कर्मचारियों के साथ मारपीट कर उन्हें लहूलुहान कर दिया था। रेलवे स्टेशन कैंपस में प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर नए बने वीआईपी गेट के पास बोलेरो पर सवार हो कर आए आधा दर्जन लोगों ने पार्किंग मैनेजर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था।
क्या बंद रहेंगी देर रात दुकानें?
जबसे जीआरपी में थाना प्रभारी राजेश राज हुए हैं तबसे उन्होंने यहां की व्यवस्था सुधारने के लिए नए प्लान बनाए हैं। पूर्व में उल्लेखनीय कार्य करने वाले श्री राज को यहां की जिम्मेदारी दी गई है जिससे अपराधों पर नियंत्रण हो। उनका नाम रणनीतिक प्रबंधन के लिए जाना जाता है। उन्होंने देर रात तक पुलिस चौकसी बढ़ा दी है और देर रात दुकानों के खुले रहने पर प्रतिबंध लगाते हुए रात की गश्त बढ़ा दी है। देखना यह होगा कि किस हद तक अपराधों पर यहां नियंत्रण हो सकता है?