लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी
सतना /नागोद : पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जसो में द्वितीय चरण का स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमे विद्यार्थियों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया गया साथ ही छात्र छात्रों को स्वास्थ्य संबंधी निर्देश दिए गए तथा जरूरत मंद छात्रों को दवाईयां बताई गई और रेफरल भी बनाया गया।तथा नेत्र परीक्षण में चश्मे एवं ड्रॉप बताए गए एवं रेफरल भी बनाया गया।
इस शिविर में प्राचार्य सहित विद्यालय के निम्नानुसार शिक्षक उपस्थित रहें।प्राचार्य यू. एम.तिवारी,मनीषा वर्मा,तेजभान पटेल,पंकज अग्रवाल,बाल मुकुंद गौतम,मीना नामदेव,प्रदीप पयासी, रोहणी विश्वकर्मा,जयनारायण सिंह,अमितेश मिश्रा,राम किशोर वर्मा,गौरा देवी गर्ग,मोहिनी फौजदार,पूर्णेंद्र प्रताप सिंह,अभिषेक सिंह,सोनेंद्र पाण्डेय राजकुमार प्रजापति,मुकेश सिंह,दिनेश कुमार पाण्डेय आदि शिक्षक उपस्थित रहे।