Live India24x7

सिरोंज को जिला बनाने विधायक ने की मांग

शाहरुख उनारसी सिरोंज

सिरोंज को जिला बनाए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। विदिशा पहुंचे सिरोंज के विधायक उमाकांत शर्मा ने कलेक्ट्रेट में जिले के प्रभारी मंत्री लखन पटेल और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को सिरोंज जिला बनाने हेतु ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिला बनाए जाने की मांग पूरे सिरोंज वासियों की है। उनकी भावनाओं की कद्र की जानी चाहिए। बता दें कि सिरोंज को जिला बनाने के लिए कई आन्दोलन हो चुके हैं।1956 से पहले तक सिरोंज राजस्थान राज्य के टोंक रियासत का जिला था मध्यप्रदेश गठन के बाद सिरोंज महज़ तहसील बनकर रह गया तभी से ही सिरोंज जिला बनाने के लिए कई आन्दोलन हो चुके हैं और तभी से सिरोंज वासी जिला बनाने की मांग करते हुए आए हैं जिले के समय सिरोंज की दौ चीज़ें प्रसिद्ध थीं दरी की बुनाई दूसरी कपड़े की रंगाई। सिरोंज जिला बनने संबंधी सभी आवश्यकताएं भी पूरी करता है तमाम भवनों के साथ ही यहां पर 100 बिस्तरों के अस्पताल के साथ ही युनिवर्सिटी पीजी कॉलेज, पालिटेक्निक कालेज तथा कर्षि उपज मंडी के साथ ही अन्य संसाधन उपलब्ध हैं।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज