Live India24x7

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बैंकिंग साक्षरता की दी जानकारी


लखनवास मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखा लखनवास द्वारा पीएम श्री हाई सेकेंडरी स्कूल लखनवास में रिजर्व बैंक आफ इंडिया के माध्यम से वित्तीय साक्षरता कैंप का आयोजन किया गया,, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से RBI से आए अधिकारियों ने वित्तीय साक्षरता से संबंधित जानकारी स्कूल के सभी विद्यार्थि, शिक्षक, एवं ग्राम के आम नागरिकों को दी,, नाटक के माध्यम से बताया की केसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा मैं 20 रुपए की वार्षिक प्रीमियम जमा करने पर किसी भी प्रकार की दुर्घटना में मृत्यु होने पर₹200000 की सहायता राशि,, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा में 436 रुपए की वार्षिक प्रीमियम भरने पर सामान्य मृत्यु पर भी ₹200000 की सहायता राशि,, वा अटल पेंशन में मासिक प्रीमियम कटवाने पर 60 वर्ष के होने पर पेंशन मिलने की जानकारी दी,, नाटक में किस प्रकार ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचा जाए, किसी को otp न बताए,, किसी भी प्रकार का ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होने पर सायबर सेल के नंबर 1930 पर शिकायत करे संबधित जानकारियां दी,
क्रायक्रम के समय मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक लखनवास शाखा प्रबंधक पवन शर्मा जी, समस्त बैंक स्टाफ, सभी बैंक मित्र–सखी,, रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया से आए अधिकारी,, क्षेत्रीय कार्यालय एवं नाबार्ड से भी वरिष्ठ अधिकारी, समस्त स्कूल स्टाफ, विद्यार्थी एवं काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज