सैयद इसाक अली डिंडोरी
प्रत्येक रविवार ” मैया अभियान ” स्वच्छता सेवा ” के तहत नर्मदा घाटों की सफाई की जाती है।” मैय्या अभियान स्वछता सेवा कार्यक्रम 11 दिसंबर 2022 को प्रारंभ किया गया था एवं दो वर्षों से सतत जारी है। इसी क्रम में रविवार प्रातः 7:30 से नर्मदा पुल के समीप शंकर घाट एवं अम्बेडकर घाट की सफाई की गई। दोनों घाटों पर फैले प्लास्टिक पन्नियों ,कांच की बोतल एवं कचरे को उठाया गया इस दौरान उपस्थित जनों को नर्मदा जल एवं घाटो की स्वच्छता का संदेश दिया गया । मैया अभियान के सदस्यों ने नगर वासियों एवं विद्यार्थियों से अपील की है, कि इस स्वच्छता सेवा में अपनी सहभागिता जरूर करें। इस स्वच्छता सेवा मैया अभियान में आर पी कुशवाहा नेहरू युवा केंद्र , डॉ संतोष परस्ते जिला आयुष अधिकारी, शिक्षक जितेंद्र दीक्षित उत्कृष्ट विद्यालय , वरिष्ठ शिक्षक शाहिद खान , सुरेंद्र बिहारी शुक्ला नगर परिषद, भागवत यादव रक्त देव दूत परिवार, प्राचार्य राम विशाल मिथलेश , गणेश गवले क्षेत्र पशु चिकित्सा अधिकारी , शिक्षक ब्रजभान पाटले ,राजेश राय, त्रिशूल , यथार्त यादव , अबध गोहिया , विजय रजक ,महेंद्र उचेहरा ने श्रम दान किया।