लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी
सतना/नागोद: पी.यम.श्री.शासकीय हाई स्कूल नागौद में छात्र छात्राओं को साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया। विद्यालय में सीसीएलई की विशेष कक्षा आयोजित कर साइबर क्राइम क्याहै? कैसे होता है साइबर अटैक ? डिजिटल अरेस्ट क्या है?इनसे होने वाले नुकसान की बिस्तार से जानकारी दीजाकर उनसे बचने के उपाय बताए गए। शाला के प्राचार्य ए. पी.सिंह ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोबाइल पर आनलाइन पढ़ाई करते समय कभी भी ऐसे अनजाने वीडियोकाल आसकते हैं ,तो आप उनके जाल में न फसें ,ओर न ही डरें। बल्कि साइबर सेल को 1930 या पुलिस को100 डायल कर सूचित करें। उक्त अवसर पर वृजबाला प्रजापति,शंकर दयाल साहू,नीलम गुप्ता,शांती सिंह, सीमा चौरसिया ,राकेश सिंह, मनीषा मिश्रा,आशीष गर्ग आदि उपस्थित रहे।