धार, सुनील कुमार विश्वकर्मा 9993756875
पीथमपुर। रामपुर ,लक्ष्मणपुर ,निजामपुरा में तीन दिवसीय महायज्ञ कर शीतला माता ,लालबाई ,फूलबाई माता एवं छप्पन बाबा की प्राण प्रतिष्ठा की गई।
आयोजन में ग्रामीणजन एवं मातृशक्ति महिला मंडल द्वारा किया गया । आस-पास गांव के बड़ी संख्या में भक्त जन पधारे एवं भोजन प्रसादी ग्रहण कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया ,यज्ञ आचार्य पं गौरव जी व्यास ,पं उमाशंकर जोशी सुलावड, पं शुभम जी शर्मा देपालपुर ,पं अभिषेक जी दुबे बेटमा द्वारा संपन्न कराया गया ।
कार्यक्रम संयोजक श्री राम मित्र मंडल रामपुरा द्वारा किया गया, इस कार्य को संपन्न करने में सहयोग इंदर सिंह,मलखान सिंह ,राजेश सिंह जितेंद्र सिंह पवार, जितेंद्र सिंह चावड़ा ,जीवन सिंह पवार ,संदीप सिंह ,नरेंद्र सिंह, कु मनोहर सिंह पवार तथा सभी ग्रामीणजन द्वारा इस कार्य में योगदान दिया गया।