सतना। सेवा का जज्बा हो तो गांव भी पास लगने लगते हैं श्री संतधाम आश्रम के महंत स्वामी ईश्वरदास उदासीन जी पिछले 16 वर्षों से निरंतर ठंड के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रों में बसे गांव गांव जाकर जरूरतमंदों को कंबल स्वेटर और कपड़ों का वितरण करते हैं उसी कड़ी में स्वामी जी ने 8 दिसंबर रविवार को सतना से 50 किलोमीटर दूर सरबंगा आश्रम के पास बसे बांका रोड गांव में कंबल का वितरण किया
आश्रम के ओमप्रकाश उदासीन जी ने बताया स्वामी जी के सानिध्य में बांका रोड गांव {आदिवासी इलाके} में जरूरत मंदों को 350 कंबल 250 टोपे एवं 300 कपड़ों के वितरण के साथ- साथ उपस्थित सभी ग्रामीणों को भोजन भी कराया गया
कंबल वितरण एवं भोजन सेवा में गांव के सरपंच एवं सेवादारियों का उल्लेखनीय योगदान था
स्वामी जी ने एक मुलाकात में बताया यह सेवा पिछले 16 वर्षों से निरंतर जारी है ओर आगे भी जारी रहेगी