Live India24x7

तेजी से टूट रहे पति-पत्नी के रिश्ते मायके में दखल से लड़कियों के नहीं बस पा रहे अपने घर..

लेखक वरिष्ठ पत्रकार आशीष भाटिया 8435979832

आजकल देखा जा रहा है कि शादी के बाद भी मायके वाले अपनी लड़की के लगातार संपर्क में रहते हैं दिन भर में कई बार बातचीत करते रहते हैं हर छोटी बड़ी बातों में मां का हस्तक्षेप होता रहता है जिससे शादी करके आई लड़की अपने नए घर में अपने पति ससुराल पक्ष के साथ रिश्ता नहीं बना पाती है मायके वाले दखल के कारण पहले दिन से ही वह ससुराल को अलग तरीके से देखती है शादी के कई महीनो बाद भी वह अपनी मां के साथ दिनभर मोबाइल पर जुड़ी रहती है वही ससुराल में मां का हस्तक्षेप होना घर बसने से पहले ही बिखरने लगते हैं कई बार देखा जा रहा है कि लड़की पर मां का हस्तक्षेप होने से पति-पत्नी के बीच तलाक की भी नौबत आ जाती है ऐसे कई मामले देखे हैं मायके वालों के लगातार हस्तक्षेप के कारण रिश्ते टूटने की बात तक आ जाती है हर छोटी बड़ी बातों में मायके के लोग हस्तक्षेप करते हैं जब लड़की शादी कर अपने ससुराल पहुंचती है तो सबसे ज्यादा बात वह अपने मायके वालों में खास कर मां से करती है पति और सांस -ससुराल की हर बात को मां से शेयर करती है मायके वाले उसको ज्यादा से ज्यादा अधिकार संपन्न बनाने और हर किसी को अपनी उंगलियों पर नाचने के तरीके देते रहते हैं जिसके कारण नव दंपति के बीच भी रिश्ता नहीं बन पाता है जो एक पति-पत्नी के लिए बेहद जरूरी होता है वही इतना मायके वाले का हस्तक्षेप होने के कारण पत्नी के रूप में शादीशुदा लड़की अपना घर भी नहीं बसा पाती है ऐसा भी अधिकांश सुनने में आता है कि मां की भूमिका अहम मानी जाती है जिससे घंटे मोबाइल पर अपनी लड़की से ससुराल में हो रही छोटी छोटी बातों में मां का हस्तक्षेप होना सामने आता है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज