Live India24x7

थाना जसो पुलिस द्वारा किया हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार

लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी

सतना : पुलिस अधीक्षक महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी. महोदय नागौद के मार्गदर्शन में थाना जसो पुलिस की कार्यवाही*
घटना का विरण – दिनांक 11/12/24 को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम मझरा रीछुल मे जमीनी विवाद को लेकर एक व्यक्ति को कुल्हाडी से मारपीट की गई है जो बेहोशी की हालत मे पडा है सूचना पर तत्काल मौके पर पहुचकर मजरूब सहइयां चौधरी पिता भिल्ला चौधरी उम्र 63 साल निवासी मझरा रीछुल को परिजनो के साथ PHC सलेहा ले जाया गया जहां डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया । मौके पर म्रतक के पुत्र चंद्रभान वर्मा द्वारा रिपोर्ट लेख कराई गई है कि मेरा पडोसी तेजइयां चौधरी पिता जंगी चौधरी निवासी मझराटोला रीछुल द्वारा बाडा लगाने की बात को लेकर बाद विवाद लडाई झगडा करता रहता था दिनांक 11/12/24 को बारी मे गेंडा लगाने की बात को लेकर म्रतक सहइयां चौधरी के गर्दन में आरोपी तेजइयां चौधरी द्वारा कुल्हाडी मारकर हत्या कर देना बताया एंव घटना मे आरोपी के लडके कमलेश वर्मा व नाती नंद कुमार वर्मा का शामिल होना बताया । उक्त रिपोर्ट पर धारा 103(1)बी.एन.एस का कायम कर विवेचना की गई ,जो दौरान विवेचना आरोपी तेजइयां चौधरी के लडके कमलेश वर्मा व नाती नंद कुमार वर्मा का भी घटना मे शामिल होना पाये जाने से आरोपियों की पता तलास की गई है जो आरोपी तेजइयां चौधरी एंव नंद कुमार उर्फ आनंद वर्मा को गिरफ्तार किया गया एंव पूछताछ कर घटना मे प्रयुक्त कुल्हाडी जप्त की गई है तथा आरोपी कमलेश वर्मा वक्त घटना से फरार है । गिरफ्तारशुदा दोनों आरोपियों को माननीय न्यायलय पेश किया गया जहां से दोनो आरोपियों का जेल वारंट बनने पर जेल दाखिल किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी का नाम 1.तेजइयां चौधरी पिता जंगी चौधरी उम्र 65 साल निवासी मझरा रीछुल थाना जसो,
2.आनंद उर्फ नंद कुमार वर्मा पिता कमलेश वर्मा उम्र 22 साल निवासी मझरा रीछुल थाना जसो ।
फरार आरोपी- कमलेश वर्मा पिता तेजइयां वर्मा निवासी मझरा रीछुल थाना जसो,जिला सतना ।
सराहनीय भूमिका* – निरीक्षक रोहित यादव ,सउनि प्रहलाद कुशवाहा, सउनि एस.एल रावत, प्रआऱ अर्पित सेन आर.पुष्पेन्द्र नट,रावेन्द्र रैकवार की सराहनीय भूमिका रही ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज