Live India24x7

जसो पटवारी निशांत अग्रवाल को एसडीएम ए पी द्विवेदी ने किया बहाल

लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी

सतना: कलेक्टर अनुराग वर्मा के द्वारा विगत दिनों जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय मे राजस्व विभाग के जिले के सभी Sdm को फील्ड पर और अपने राजस्व हल्को मुख्यालय मे न रहने और काम न करने वाले पटवारियो के खिलाफ त्वरित कार्यवाही करने के दिशा-निर्देशन मे नागौद विकासखंड के जसो हल्का पटवारी निशांत अग्रवाल को अनुविभागीय दंडाधिकारी ए पी द्विवेदी के द्वारा जसो भ्रमण के दौरान अपने मुख्यालय में उपस्थित नहीं रहने के कारण निलंबित किया गया था जबकि पटवारी निशांत अग्रवाल 2.12.24से 3.12.24तक अपनी चचेरी बहन की शादी में ओरछा अवकाश लेकर गए हुए थे उसकी वजह से नागोद एसडीएम के जसो भ्रमण के दौरान उक्त पटवारी उपस्थित नहीं रह पाए अपने जवाब में उन्होंने यह जानकारी अनुविभागीय अधिकारी नागोद को दी, जानकारी सही पाए जाने पर एसडीएम नागोद द्वारा जसो पटवारी निशांत अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से बहाल कर दिया है मीडिया के माध्यम से निशांत अग्रवाल पर आरोप लगाया गया था की शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित न करने के कारण इन्हें निलंबित किया गया जबकि यह सही नहीं था

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज