Live India24x7

डाली बाबा आश्रम में श्री रामयज्ञ एवं श्री रामकथा 22 जनवरी से


सतना ,स्थानीय श्री रामजानकी मन्दिर डाली बाबा आश्रम में श्री राम यज्ञ , श्री रामकथा एवं संत दर्शन का आयोजन 22 जनवरी से 30 जनवरी तक होने जा रहा है
डाली बाबा आश्रम के महंत पियुष दास जी महाराज ने बताया कि विगत वर्षों के भांति इस वर्ष श्री रामयज्ञ, श्री रामकथा एवं संत दर्शन का आयोजन 22 जनवरी से 30 जनवरी तक किया जाना उक्त आयोजन को लेकर आज आश्रम परिसर में बैठक शाम 5 बजे से की गई जिसमें सुबह 8 बजे से 12 बजे तक यज्ञ, दोपहर 3 बजे से श्री रामकथा एवं उसके पश्चात रात्रि में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम कवि सम्मेलन, रामायण के प्रसंगों का चित्रण आदि कार्यक्रम किया जाएगा बैठक में विश्वनाथ नेमा, डा. रामचन्द्र त्रिपाठी, डा. शरद दुबे, डा. स्वपनिल मिश्रा,रतन अग्रवाल, ब्रिजेन्द्र सिंह कोलुहा, प्रवीण मित्तल, अनुराग गोस्वमी, दानेंद्र सिंह परिहार, विनोद पंडित ,नीरज बडगैया,गजेन्द्र सिंह, राहुल सिंह, ददोली पाण्डेय, सुमित मिश्रा, अखिलेश दहायत आदि उपस्थित रहे

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज