Live India24x7

प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने आंनदम दीदी कैफ़े का निरीक्षण कर स्वसहायता समूह की दीदीयों से चर्चा की

सैयद इसाक अली न्यूज़ डिंडोरी

राज्यमंत्री नगरीय विकास एवं आवास एवं जिले प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने आंनदम दीदी कैफ़े का निरीक्षण कर स्वसहायता समूह की दीदीयों से चर्चा की। उन्होंने दीदीयों से कैफ़े के संचालन के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए,उनसे कैफ़े से हो रहे लाभ, बचत आदि की जानकारी ली, जिसमें दीदीयों ने बताया कि समूह की 12 दीदीयाँ कैफ़े में शिफ्ट अनुसार कार्य करती है। कैफ़े में स्थित आजीविका मार्ट के माध्यम से जिले में चल रहे, स्वसहायता समूह के विभिन्न स्थानीय उत्पादों की बिक्री की जा रही है। आजीविका मार्ट में सारसताल इकाई की शहद, समनापुर इकाई का अचार,अमरपुर तेल इकाई का तेल, समनापुर के लौहशिल्प उत्पाद आदि स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री श्रीमती बागरी ने स्थानीय उत्पादों का क्रय कर स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करने और आत्मनिर्भरता का सन्देश दिया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रुद्रेश परस्ते, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अवध राज बिलैय्या,डिंडोरी जनपद अध्यक्ष श्रीमती आशा धुर्वे, करंजिया जनपद अध्यक्ष श्री चरण सिंह धुर्वे,श्री नरेंद्र राजपूत, श्री पंकज टेकाम,कलेक्टर श्री हर्ष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह,सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण उपस्थित रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज