हाइलाइट्स
समोसा को लेकर गोलीबारी की घटना गोपालगंज की है
ताबड़तोड़ फायरिंग के बीच बीडीसी ने भागकर जान बचाई
फायरिंग की घटना के बाद बाजार में अफरातफरी मच गई
गोपालगंज. क्या बिहार में फिर से जंगलराज की वापसी हो रही है, क्या बिहार में फिर से अपराधियों का के दिन आ गए हैं ये सवाल हाल के दिनों में तेजी से बढ़ रही आपराधिक वारदातों ने पैदा कर दिया है. ताजा मामला गोपालगंज से जुड़ा है जहां बेखौफ अपराधियों ने मिठाई दुकान में समोसा खाने के बाद पैसा मांगने पर दुकानदार को गोलियों से भून डाला है.
घटना मांझा थाना क्षेत्र के धर्मपरसा बाजार की है. जख्मी युवक का नाम गौरी गुप्ता है, जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने हालत चिंताजनक बताते हुए बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया. बताया जाता है कि तीन बाइक पर सवार छह अपराधी धर्मपरसा बाजार में बीडीसी रंजीत कुमार की मिठाई दुकान पर पहुंचे और समोसा खाने के बाद जाने लगे.दुकानदार ने जब रोककर समोसा का पैसा मांगा तो अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी.
BDC ने भागकर बचाई जान
आपके शहर से (गोपालगंज)
बिहार के इस मॉडल सदर अस्पताल में दरवाजे का शीशा टूटकर मरीजों पर गिरा, 2 जख्मी, मची अफरातफरी
Backyard Poultry Farming: रोजगार के लिए बढ़िया विकल्प है बैकयार्ड कुक्कुट पालन | Farmer | Farming
पटना में बाइक चोर गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार, जानिए कैसे देते थे वारदात को अंजाम
Nitish Kumar की PM पद की उम्मीदवारी पर क्या JDU-RJD और Congress? | Apna Bihar | Top News |Hindi News
Success Story: बिहार के लड़के ने की IIT से पढ़ाई, UPSC किया क्रैक, बन गया IPS
सीएम नीतीश की समाधान यात्रा के दौरान लापता हो गया था आंगनबाड़ी केंद्र का छात्र, अगले दिन तालाब से मिला शव
नीतीश कुमार की समाधान यात्रा का समापन, सीएम ने विरोधियों को दिया करारा जवाब, जानें प्रमुख बातें
Superfast News: Bihar-Jharkhand की 100 बड़ी खबरें I Top News I Non StopNews I Gaon Shehar 100 Khabar
1500 में बाइक, 10 हजार में कार और 30 हजार में ट्रक, बिहार में सस्ती गाड़ियों की सेल, जानें कहां और कैसे खरीदें
Maha Shivratri: जब जेसीबी निकला था पटना के इस ‘शिवालय’ को तोड़ने, जानिए भगवान शिव का प्रभाव…
Muzaffarupur Kidney Kand पर पंचायती राज मंत्री Murari Gautam का शर्मनाक बयान आया सामने | Bihar News
फायरिंग के दौरान जख्मी दुकानदार के बड़े भाई और बीडीसी रंजीत कुमार गुप्ता ने भागकर अपनी जान बचाई वहीं वारदात के बाद हवाई फायरिंग करते अपराधी शेख परसा की ओर फरार हो गए. घटना से आक्रोशित व्यवसायियों ने बाजार की दुकानें बंद कर दी और पुलिस के खिलाफ हंगामा करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. बता दें कि इसके पहले 9 फरवरी को अपराधियों ने फुलगुनी पंचायत के मुखिया मोहम्मद कुरैश की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस वारदात के बाद दूसरी बार अपराधियों ने मांझा थाने के धर्मपरसा बाजार में बीडीसी के भाई की दुकान पर फायरिंग कर आतंक मचाया है
हाथ, पेट व सीने में लगी है गोलियां
सीवान में घायल दुकानदार को इलाज के लिए भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने हाथ, पेट और सीने में गोली लगने की बात बतायी. हालत चिंताजनक होने पर तुरंत मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों के मुताबिक शरीर से अधिक खून गिरने के कारण जख्मी दुकानदार के लिए अगला 24 घंटा अहम है. वहीं, परिजनों को इसकी सूचना मिलते ही कोहराम मच गया.
विधायक ने की पुलिस चौकी की मांग
वारदात की सूचना पाकर स्थानीय विधायक रामप्रवेश राय ने पीड़ित व्यवसायियों से मुलाकात की और घटना की पूरी जानकारी ली. विधायक ने कहा कि सरकार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. जनप्रतिनिधियों को निशाना बनाया जा रहा है. व्यवसायी वर्ग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने इस घटना में शामिल अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर खुलासा करने की मांग की. साथ ही धर्मपरसा बाजार में आये दिन हो रही अपराधिक वारदात को देखते हुए पुलिस चौकी की मांग की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Gopalganj news
FIRST PUBLISHED : February 16, 2023, 19:46 IST

Author: liveindia24x7



